sbi online एक प्रकार की बैंकिंग सुविधा है। जो हमें अपने रुपयों को रखने या निकालने का सुविधा प्रदान करता
है। और यह एक बहुत ही Trusted banking क्षेत्र है। जो कई सालों से चलते आ रहा है। जिसके चलते
हर कोई इस बैंक पर विश्वास करता है। और बिना किसी चिन्ता और झिझक के इस बैंक से लेन देन
करते हैं। इसी के चलते sbi ने एक प्रोग्राम बनाया sbi online का जिसके जरिए आप इंटरनेट कनेक्शन की मदद
से अपने मोबाइल से
1.sbi online account opening
2. sbi online atm card activation
3. sbi online mobile banking activation
4. sbi online internet banking activation
कर सकते हैं घर बैठे। जिससे आपको बैंक जाने कि आवश्यकता नहीं होगी। जिससे आपका टाइम और पैसा दोनों बचेगा।
sbi online की शुरुआत 1 जुलाई 1955 में किया गया था। जिसके चेयरमैन रजनीश कुमार हैं। और इसका हेड ऑफिस
मुम्बई में स्थित हैं।
Table of Contents
1. sbi online account opening process
account opening किसी संस्था से जुड़ने के लिए एक सुविधा है। जिसे account opening के जरिए उस संस्था से जुड़
सकते हैं। जैसे कि मान लीजिए अगर आपको कॉलेज में एडमिशन करवाना है, तो आप बिना डॉक्यूमेंट के एडमिशन नहीं
ले सकते। कुछ ना कुछ डॉक्यूमेंट आपको देना होता है। तभी जाकर एडमिशन होता हैं। उसी तरह बैंक के नियम
भी है। जो एक निश्चित और ढंग पूर्वक नियम पर चलता है। Account opening के लिए legal proof के लिए
कुछ डॉक्यूमेंट की मांग कि जाती है। जिसे आप आनेवाले समय में किसी भी तरह का अगर आपसे या बैंक
से कोई क्षति होता है, तो आप आसानी से कम्पलेन कर सकते हैं। हर व्यक्ति अपना account open करवा सकता
है। इंडिया के किसी भी कोने में। किसी पर कोई तरह का प्रतिबंध नहीं है। हर कोई के लिए बैंकिंग
एक समान सुविधा प्रदान करती हैं। जिससे यूजर को किसी तरह का कोई परेशानी ना हो। Account opening करने के
लिए कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती हैं। जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि।
sbi account opening online
(i) Online account open करने के लिए सबसे पहले sbi के द्वारा publish किया गया एक एप्लिकेशन जिसके मदद से
आप अकाउंट ओपन कर सकते हैं। जिसका नाम yono sbi banking & lifestyle हैं। जिसे प्ले स्टोर पर सर्च
करके डाउनलोड कर लें।
(ii) डाउनलोड करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। जिसको allow करके new to sbi पर क्लिक करके आगे बढ़े।

जैसे ही ओपन करेंगे तो एक नया इंटरफेस आयेगा। जिसमें तीन option दिए रहेंगे। जिसमें से open saving account पर
क्लिक करना है।

(iii) जब आप क्लिक करके आगे की तरफ बढ़ते हैं, तो फिर से दो आपसन आते हैं। जिसमें यह दिया
गया रहता हैं, कि अगर आप बिना branch में जाए हुए account को ओपन करना चाहते हैं। तो without
branch Visit वाले option पर क्लिक करें। और यदि branch में जाना चाहते हैं, तो with branch visit पर क्लिक करें। लेकिन
पहला आपसन पर ही क्लिक करें। जिससे आपको branch में जानें की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

(iv) इसके बाद insta plus saving account का option आयेगा। जिसपर क्लिक करके आगे बढ़े। इसका मतलब है, कि आप
अपना full KYC, video call के जरिए करवा सकते हैं। जिसमें आपसे orginal document जैसे कि आधार कार्ड
पैन कार्ड मांगी जाती हैं। जिससे आपका kya complete हो जाता हैं। और आपका अकाउंट चालु कर दिया जाता हैं।

(v) पांचवें स्टेप में start a new application पर क्लिक करें।
(vi) जैसे ही आप start a new application पर क्लिक करते हैं। तो एक चार्ट खुल कर आ जाता हैं। जिसमें
अकाउंट ओपनिंग के बारे में कुछ जानकारी दी गई रहतीं हैं। जैसे कि

full KYC account using video call
इसका मतलब है कि आप video call के द्वारा अपने अकाउंट का complete KYC कर सकते हैं। जिससे आपका
अकाउंट चालु कर दिया जाएगा।
Paperless account opening
इसका मतलब हुआ कि आप कागज रहित यानी की document के साथ अपना अकाउंट को ओपन कर पाएंगे।
No branch visit required
मतलब कि आपको किसी भी branch में जानें कि आवश्यकता नहीं है।
Personalised rupay debit card
हर व्यक्ति जो अकाउंट ओपन करता हैं। तो उसे एक debit card दिया जाता हैं। इन सभी को अच्छी तरीके
से पढ़ने के बाद next button पर क्लिक करें।
(vii) इस स्टेप में आपसे मोबाइल नम्बर और एक ईमेल आईडी मांगी जाती हैं। मोबाइल नम्बर भरने के बाद submit
button पर क्लिक करें।

(viii) तब आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP जाएगा। जिसको फिलअप करके submit के बटन पर क्लिक करें।

(ix) उसके बाद मेन डेसबोर्ड ओपन हो जाता हैं। जिसमें अपना पासवर्ड बनाना होता हैं। Password बनाने के लिए number, letter
symbol का उपयोग करें। जैसे कि 9J#65kRa@9/ पासवर्ड strong होना चाहिए। इसे दो बार इंटर करना होता है। ताकि कन्फर्म
हो जाए। फिर आपसे security question पुछा जाएगा। क्योंकि जब भी आप अपना पासवर्ड भूल जाएं तो security question के
मदद से फिर से दुबारा recover कर सकते हैं। जैसे ही answer देने के लिए question पर क्लिक करते हैं।

तो बहुत सारे option खुलकर आ जायेंगे। जिस भी question का answer देने में आपको सुविधा लगता हो। उसके मुताबिक
आप चुन सकते हैं। जैसे कि कुछ question इस प्रकार से है which is the website you ready visit?
which adventurous sport does your father enjoy? ऐसे ही बहुत सारे question देखने को मिलेंगे
जिसको अपने मन मुताबिक select कर सकते हैं।
(x) जैसे ही आप next button पर क्लिक करते हैं। तो कुछ सुझाव दिया जाता हैं। जैसे कि अगर आप 15
दिन के अंदर अपना account status पुरा नही करते हैं। तो आपका पूरा का पूरा डेटा मिट या डिलीट हो
जाएगा। पढ़ लेने के बाद ok button पर क्लिक करें।

(xi) इसके बाद आपसे fact/ os declaration के बारे में बताना है। कि आप इंडिया के अलावा दुसरे देश में टैक्स
नहीं देते हैं। और इंडिया के अलावा दुसरे देश में टैक्स नहीं देना चाहते हैं। तो agree button पर चेक
मार्क करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

(xii) उसके बाद account opening का इंटरफेस आ जाता हैं। जिसमें आपसे कुछ Document की मांग की जाती हैं। जिसके बारे
में निचे एक चार्ट पेपर के माध्यम से बताया गया होता हैं। की कौन-कौन से Document देने होंगे। जिसको
अच्छी तरीके से पढ़ने के बाद I agree के बटन पर क्लिक करें।
Step 1 – first step में आपको आधार कार्ड या VID number देने होते हैं। जिसमें से किसी एक को select
करके आगे बढ़े। जैसे ही आधार कार्ड या VID number को select करके नम्बर फिलअप करते हैं। और Get OTP
पर क्लिक करते हैं। तो आपके आधार नम्बर या VID number पर एक ओटीपी भेजा जाता हैं। जिसको भरना होता

हैं। जिस भी नम्बर से आधार नम्बर लिंक होगा उसी मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी डालकर submit
करने के बाद आपके आधार नम्बर से आपका name, gender, date of birth ले लेगा। उसके बाद next button
पर क्लिक करें। आपके आधार नम्बर से address भी ले लेगा। बस आपको अपना state, sub district गांव या कस्बे
का नाम select कर लेना है।
Step 2 – स्टेज टू में अपना Pan card number डालें। जिससे आपका दुसरा डिटेल और फोटो को कैप्चर कर
सकें। उसके बाद next button पर क्लिक करें।
Step 3 – इसमें कुछ additional details देनी होती हैं। जैसे कि आप कहा तक पढ़ाई किये/की है। आपका शादी
हो गया है या नहीं। जन्म कहां हुआ था। उस स्थान का नाम। इसके बाद father name and mother name
डाल देना है। और Declaration चेक मार्क पर क्लिक करके आगे बढ़े। इसके बाद आपका annual income पुछा जाएगा। जिसको
भर दें। फिर अपना relation select करेंगे। तो नमनी डिटेल्स भरने को बोलेंगा। जैसे कि नमनी नेम, रिलेशनशिप, डेट
ऑफ बर्थ। इसके बाद नमनी का address को भरना है। की वह कहा का रहने वाला/रहने वाली है। इसके
बाद अपना branch select करेंगे। जिस भी branch में अपना account open करना चाहते हैं। जैसे ही वहां पर
नाम टाइप करेंगे। तो आपके सामने उस क्षेत्र में जितने भी branch available होंगे। उन सभी का लिस्ट आपके
सामने आ जाएगा। जिसके अनुसार आप choose कर सकते हैं।
Step 4 – इसमें सभी terms & condition दिये रहेंगे। जिसको अच्छी तरह पढ़ने के बाद i agree के बटन पर
क्लिक करके आगे बढ़ने पर आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। OTP को भरने के बाद नेक्स्ट करेंगे।
जिसमें आपसे कुछ पुछा जाएगा। जैसे कि Debit card पर नाम क्या रखना चाहते हैं। जो भी नाम चाहिए वहां
पर भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
Step 5 – फाइनल में आपका एक टोकन नंबर बन जाएगा। चाहे तो आप screenshot ले सकते हैं। इसके बाद नेक्स्ट
पर क्लिक करें। अब आपका काम पूरा तरीके से complete हो गया है। बस आपको full KYC करना है। 15
दिन के अंदर में। Full KYC करने के लिए video call के माध्यम से कर सकते हैं। अगर आप full
KYC करें तो सबसे पहले इंटरनेट कनेक्शन सही रहें तभी करें। वरना दिक्कत हो सकता हैं।
kyc करने के लिए पहले से ही original document जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड लाकर रख लें। जिसको मांगने
पर दिखा दे। जिससे आपका kyc complete हो जाता है। और आपका अकाउंट कुछ ही मिनटों के अंदर activate कर
दिया जाता हैं। इसमें पासबुक नहीं दिया जाता हैं। बल्कि इसके बदले आपके मोबाइल या ईमेल पर हर महीने नोटिफिकेशन
दे दिया जाता हैं। जिसके जरिए अपना अकाउंट का स्टेटमेंट जान पाते हैं। या इस एप्लिकेशन के जरिए अपने अकाउंट
का स्टेटमेंट देख सकते हैं।
2. Sbi online atm card activate
(i) sbi atm card को activate करने के लिए yono sbi के एप्लिकेशन को ओपन करे। जिस भी user name और
password से अकाउंट ओपन किये हैं। ओपन कर लेने पर आप एप्लिकेशन के मेन डेसबोर्ड पर पहुंच जाते हैं। जहा
से ATM card को activate करना है।
(ii) एप्लिकेशन के अंदर पहुंचने पर राइट साइड में एक three lines का icon दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करना है।
जैसे ही क्लिक करते हैं, तो बहुत सारे option देखने को मिलते हैं। जिसमे से हमें service request पर क्लिक
करना है।
(iii) click करने पर एप्लिकेशन के डेसबोर्ड पर बहुत से आपसन देखने को मिलेंगे। जैसे कि profile settings, pending request
loan amount, atm debit card etc. जिसमे से हमें ATM debit card वाले बटन पर क्लिक करना है।
(iv) क्लिक करने पर आपसे internet banking profile password पुछा जाएगा। जिसको भरकर submit button पर टैप करें।
(v) उसके बाद एक और इंटरफेस आयेगा। जिसमें से हमें activate card पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। जैसे ही आप
क्लिक करते हैं, तो आपका जो भी अकाउंट होगा वहा पर शो करेगा। जिसको सलेक्ट कर लेना है। अकाउंट को
सलेक्ट करने पर निचे की तरफ एटीएम कार्ड नम्बर भरना होता हैं। उसके बाद नेक्स्ट बटन पर टैप करें।
(vi) जिससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जिसको भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। जैसे ही सबमिट
बटन पर क्लिक करते हैं। तो आपके सामने एक congratulations का message उपर के इंटरफेस में देखने को मिलता है।
जिसमें यह लिखा रहता हैं, कि आपका ATM card activate कर दिया गया है। तो इसी तरह से आप एटीएम
कार्ड को एक्टीवेट कर सकते हैं।
3. sbi online mobile banking activation
{i} mobile banking activation करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से yono sbi का एप्लिकेशन डाउनलोड करके install कर लें।
{ii} install हो जाने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। जिसको allow कर देना है। Allow करने पर सिम कार्ड
choose करने के लिए बोलेगा। जिस भी मोबाइल नम्बर से अकाउंट ओपन किए हैं। उसी sim card को choose
करें। Choose करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर की जांच करेगा। जिसमें कुछ मिनट लग सकतें हैं।
{iii} इसके बाद एक पेज पर ले जाएगा। जहा पर processed का एक आपसन दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करके ही
एप्लिकेशन में Login करना होगा। Login करने के लिए दो ऑपसन देगा।
first – register for yono with my atm card
second – register with account details
{iv} जिसमें से किसी एक को सलेक्ट कर सकते हैं। जैसे कि Register for yono with my atm card को सलेक्ट करने पर एक दुसरा पेज पर ले जाएगा।
जहा पर आपको अपना अकाउंट नम्बर और date of birth डालकर नेक्स्ट के बटन पर टैप करें।
{v} उसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर बैंक के तरफ़ से एक ओटीपी भेजा जाएगा। जिसको इंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
{vi} फिर आपसे review user details के लिए तीन option पुछता है। जो इस तरह से है view, limited, full इसका मतलब है, कि आप किस तरह का transaction allow करते हैं।
अगर आप Full पर क्लिक करते हैं, तो आप हर प्रकार के transaction allow कर रहे हैं। कोई भी ट्रांजेक्शन करने के लिए full पर ही क्लिक करें। जिससे आप किसी भी तरह का पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। उसके बाद नेक्स्ट बटन पर टैप करें।
{Vii} वो प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद ATM card के अंतिम अंक 6 डिजिट को इंटर करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
{viii} फिर एक दुसरा पेज पर लेके जाएगा। जहा पर आपका ATM pin मांगेगा। जो भी एटीएम पिन सेट किए होंगे। उसको डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
{ix} उसके बाद internet banking के लिए यूजर नेम और पासवर्ड सेट करने के लिए बोलता है। जिसको अपने अनुसार रख सकते हैं। यूजर नेम को सेट करने के बाद पासवर्ड को दुबारा भरना होता हैं। कन्फर्म करने के लिए।
तब सबमिट बटन पर टैप करें। उसके बाद आपका यूजर नेम और पासवर्ड सफलतापूर्वक सेट हो जाता हैं। और हमें एक MPIN सेट करना होता है।
MPIN सेट करने के लिए set MPIN के बटन पर क्लिक करें। जैसे ही क्लिक करते हैं, तो कुछ terms & condition दिया गया रहता है।
जिसको पढ़ने के बाद ऊपर की तरफ scroll down करके नेक्स्ट पर क्लिक करें। ये पिन एक तरफ से mobile banking के लिए होता हैं।
{x} फिर से अलग पिन सेट करने के लिए एक दुसरा पेज पर ले जाएगा। जहा पर 6 डिजिट का पिन डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। ये एक तरफ से आपके yono mobile application का पासवर्ड हो गया।
जब भी आप ऐप को ओपन करेंगे तो इस पिन को डालकर कर सकते हैं।
{xi} नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद फिर से आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जिसको भरने के बाद नेक्स्ट बटन पर टैप करें। तब जाकर सफलतापूर्वक आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। Yono app के अंदर।
{xii} जैसे ही ऐप का इंटरफेस ओपन होगा। तो तीन option देखने को मिलेगा। Login, view balance, quick pay जिसको अपने अनुसार उपयोग कर सकते हैं।
{xiii} सबसे पहले हमें login पर क्लिक करना है। जिससे हमें MPIN पुछेगा। जो हमने सेट किया है। उसको भरने के बाद Automatic login हो जाएगा।
उसके बाद SBI के yono app के मेन डेसबोर्ड पर लेके चला जाएगा। जहा से आप किसी भी प्रकार के mobile banking operate कर सकते हैं।
यानी की किसी भी तरह का पैसा या दुसरे काम कर सकते हैं। अपने मोबाइल फोन के जरिए। यही mobile banking होता हैं।
इसे भी पढ़ें – sbi mudra loan apply
4. sbi online internet banking activation
{i} Sbi internet banking को activate करने के लिए सबसे पहले Google या chrome browser में जाकर टाइप करें। SBI internet banking तो आपके सामने sbi की official site का लिंक सबसे पहले नम्बर पर देखने को मिलेगा।

{ii} इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा। SBI internet banking को एक्टीवेट करने के लिए right side में continue to login पर क्लिक करें।

{iii} click करने के बाद दुसरा इंटरफेस ओपन हो जाएगा। जिसमें हमें अपने यूजर नेम और पासवर्ड इंटर करना है। अगर आप first time user हैं, तो राइट साइड में एक new user का option दिखाई देगा।
जिसपर क्लिक करने से फिर से एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा। और नीचे हमें एक नेक्स्ट बटन का icon दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करने से एक दुसरा पेज ओपन हो जाएगा।

{iv} इसमें जो कुछ option पुछा गया है। उसको भरना है। जैसे अपना account number, cif number, branch code, country, registered mobile number, facility required, enter the text as shown in the image. इन सभी को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। Facility required में full transaction rights को सलेक्ट करें।

{v} अगर आप yono app के अंदर अपना यूजर नेम एंड पासवर्ड सबमिट कर दिए हैं, तो आपके सामने ऐसा इंटरफेस आयेगा।

तब फिर आपको पिछे करके home page पर जाना है। और left side में यूजर नेम और पासवर्ड का option देखने को मिलेगा। जिसमें अपना यूजर नेम और पासवर्ड को भर देना है।

yono app
जो yono app के अंदर यूजर नेम और पासवर्ड बनाए हैं। उसी को भरना है। फिर उसके नीचे एक केप्चा होगा। जिसको भर देने के बाद login button पर क्लिक करें।
{vi} click करने के बाद फिर से नया पेज पर लेके जाएगा। जहा पर आपसे एक profile password सेव करने के लिए बोला जाएगा। जो आप पासवर्ड सेट किए हैं। उससे बिल्कुल अलग होना चाहिए।
profile password को रिइंटर करने के बाद आपसे एक सवाल पुछा जाएगा। जिसको अपने मन मुताबिक सेट करके उसका आंसर दे सकते हैं।

ये सभी प्रक्रिया पुरा होने के बाद सबमिट बटन पर जैसे ही क्लिक करेंगे। तो आपका प्रोफाइल पासवर्ड पूर्ण रूप से सेट हो जाएगा। प्रोफाइल पासवर्ड एक तरफ से double security का काम करता हैं।
मतलब की अगर किसी दुसरे व्यक्ति को जब आप transaction करते हैं, तो उस समय आपका प्रोफाइल पासवर्ड मांगता हैं।
प्रोफाइल पासवर्ड सेट हो जाने के बाद नीचे में एक goto account summary page का option दिखाई देगा। जिसपर क्लिक कर देना है।

जिससे आप अपने sbi के internet banking में Login हो जातें हैं। जिससे आपके डेसबोर्ड पर बहुत सारे सुविधाएं दी जाती हैं।

जिसके जरिए आप किसी को पैसा ट्रांसफर, pending statement, check book, etc. बहुत सारे काम कर सकते हैं। अपने घर बैठे हुए यही sbi internet banking होती हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने sbi online account opening, sbi online atm card activate, sbi online mobile banking, sbi online internet banking के बारे में जाना।
आशा करता हूं कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। तो हमें भी कमेन्ट
करके जरूर बताएं कि आपने क्या-क्या सिखा और क्या आपको सिखने की जरूरत है। कमेन्ट के माध्यम से जरूर
बताएं। धन्यवाद। ##Thanks## yono sbi account opening digital account