vaccine certificate download कैसे करें | cowin registration | cowin.gov.in – कोरोना महामारी बहुत ही तेजी से फैल रही हैं। जो पुरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में फैली हुई है।
इससे बचने के लिए covid vaccine का निर्माण किया गया। जिससे लोगों का बचाव हो सके। और वह सुरक्षित रह सके।
इसे लेने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु निर्धारित की गई है, कि कब और कैसे किसको देना है। ताकि किसी तरह का कोई नुकसान न हो सके।
हमारे भारत देश में पहले 40 से उपर और 18 से उपर लोगों के लिए वैक्सीन लेने का आदेश जारी किया गया था।
जिसे लेने के लिए लोगों द्वारा भारी मात्रा में रजिस्ट्रेशन किए गए थे।
इस वैक्सीन को दो बार लेने के बाद आपका काम कम्पलीट हो जाता हैं। जब दो बार आपको वैक्सीन दे दी जाती हैं। तो आप अपनी vaccine certificate download कर लें।
जो लोग वैक्सीन ले लिए हैं। और जो नहीं लिए हैं। मैं उनके लिए एक आर्टिकल लिखा हु। कि आप वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
How to vaccine certificate download | वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
covid certificate download करने के लिए बहुत सारे तरीका का उपयोग कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित विधियां हैं – जिसे बारी बारी से देखेंगे।
1. How to vaccine certificate download in mobile number |मोबाइल नम्बर से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
सबसे आसान तरीका जिसका उपयोग करके अपने मोबाइल नम्बर से कोविड टिकाकरण का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे डाउनलोड करने के लिए किसी एक एप्लिकेशन का सहारा लेना पड़ेगा।
जैसे कि – umang app
how to use umang app | उमंग एप का उपयोग कैसे करें
(i) इस application को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर में जाना पड़ेगा। प्ले स्टोर में जब आप विजिट करेंगे।
तो सर्च बार में type करें umang app और सर्च बटन पर click करें।
(ii) clicK करने के बाद आपके सामने umang app का icon दिखाई देगा। इसे download करने के लिए install button पर click करें।
(iii) इसका file format size 18 MB का हैं। और इसे अभी तक 1cr से भी अधिक download किया
जा चुका हैं।
(iv) install हो जाने के बाद open button पर click करके आगे बढ़े।
(v) open button पर जैसे ही click करते हैं, तो आपको कुछ नियमों को फ्लो करने के लिए बोला जाता हैं।
जैसे कि – अपना भाषा चूने। कुछ इस प्रकार से
Hindi, English, Gujarati, Assamese, Bengali, Marathi, kannada, Malayalam, Urdu, odia, Telugu, Tamil, Punjabi, Sindhi, maithili, kashmiri etc.
सभी भाषाओं को लगभग दिया गया है। जिसमें से किसी एक को select करके आप Next button पर click करें।
Note: – terms & condition पर check mark अवश्य लगाएं बरना आगे का process चालू नहीं होगा।
(vi) Next button पर click करने के बाद application के Main डेसबोर्ड में आप पहुंच जाते हैं। जहां से आपको
vaccine certificate download करना है।
(vii) vaccine certificate download करने से पहले आपको Register | Login करना होगा। अपने फोन नम्बर से उसके बाद आप उस
नम्बर का उपयोग करके वैक्सीन टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं।
(viii) Register/Login करने के लिए आप वही मोबाइल/फोन नम्बर का उपयोग करें। जिस समय आप वैक्सीन लेते वक्त दिये थे।
(ix) Register/Login बटन पर click करने के बाद आपको एक मोबाइल नम्बर डालना होगा। नम्बर डालने और आगे बढ़ने पर
आपके नम्बर पर एक OTP आएगा। जिसको आपको फिल अप करके Next button पर click करना होगा।
जिससे आपका process complete हो जाएगा। और आप आसानी से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे।
2. How to vaccine certificate download form aadhar card | आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
vaccine certificate download करने का दूसरा और बेहतरीन तरीका में से आधार कार्ड है। जिसे आप अपने सारे डिटेल के
साथ कोविड सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड से डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी एक एप्लिकेशन
या बेवसाइट का सहारा लेना पड़ेगा। जैसे की डिजि लॉकर | digi locker
How to use digi locker | डीजी लॉकर का use कैसे करें
digi locker एक बहुत ही आसान और सरल एप्लिकेशन है। जिसके माध्यम से आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
इस एप्लिकेशन का खासियत यह है, कि जो केन्द्र सरकार के अलग-अलग कैटेगरी के डेटा को पूर्ण रूप से
कैप्चर करता है। इसे यूज करने का तरीका निम्नलिखित हैं।
(i) सबसे पहले आप प्ले स्टोर | play Store ओपन करे। और सर्च बार में टाइप digi locker करें। तब आपके सर्च रिजल्ट
में digi locker का icon दिखेगा। उस icon पर click करें।
(ii) click करने के बाद आपसे install करने के लिए बोला जाएगा। तब आप install button पर click करें। Install हो
जाने के बाद open button पर click करें।
(iii) open करने के लिए आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएगी जैसे कि – अपना नाम दर्ज करना, लिंग और जन्म तिथि और
इसके साथ सुरक्षा पिन बनाना। और मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर इत्यादि को पूरा करने के बाद आप आसानी से एप्लिकेशन
में Login हो जातें हैं। जिसे फिल अप करना अनिवार्य होता हैं।
(iv) इस प्रक्रिया को पूरा होने के बाद आप केन्द्र सरकार के बटन पर click करेंगे तो एक दूसरा टैब ओपन
होगा। जिसमें बहुत सारे option दिये रहेंगे। जिसमें से आपको परिवार कल्याण मंत्रालय को select करना है।
(v) click करने के बाद आप mobile number या aadhar number डालकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
2 nd dose vaccine certificate download kaise kare | कोविड टिकाकरण की दूसरी डोज कैसे डाउनलोड करें
जब आप कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और दुसरी डोज पुरी तरह से कम्पलीट कर लेते हैं। तो आपको पहली और दूसरी डोज का एक कोविड टिकाकरण का सर्टिफिकेट दि जाती है।
जिसे दुसरा डोज सर्टिफिकेट के नाम से जानते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए cowin.gov.in की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Cowin.gov.in से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें
भारत सरकार की अधिकारिक वेबसाइट जिसका नाम cowin.gov.in हैं। जिसका उपयोग करना आसान है। तो चलिए शुरू करते हैं।
(i) सबसे पहले chrome browser या Google ओपन करे।
(ii) ओपन हो जाने पर उसमें search bar में cowin type करें।
(iii) cowin type करने पर आपके सामने Google के सर्च बार के नीचे बहुत सारे रिज्लट दिखाई देंगे। जिसमें से cowin.gov.in को select करना है।
(iv) cowin.gov.in पर click करने के बाद बेवसाइट के मेन पेज पर आप चले जाते हैं। जहां से आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है।
Register –
(v) डैसबोर्ड में पहुंचने पर बहुत सारे ऑपसन दिखाई देते हैं। पर उन सभी आपसन को छोड़ देना है। हमें सिर्फ register icon पर click करना है। जो डैसबोर्ड के सबसे दाएं कोने में three dots के पास उपस्थित रहता हैं।
(vi) जैसे ही आप रजिस्टर बटन पर दबाते हैं, तो आपके सामने दुसरे प्रकार के वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोडींग का पेज खुल जाता हैं।
(vIi) जिसको डाउनलोड करने के लिए अपना मोबाइल नम्बर डालना होता हैं। उसी मोबाइल नम्बर को डालें जिस समय आप वैक्सीन लेते समय दिए थे। क्योंकि उसी नम्बर पर एक ओटीपी भेजा जाता हैं।
(viii) नम्बर डालने के बाद Get OTP पर click करके आगे बढ़े।
(ix) click करने के बाद आपके फोन नम्बर पर एक ओटीपी भेजा जाता हैं। जिसे अपने फोन के message
box के जरिए देख और निकाल सकते हैं।
(x) OTP को डालें और verify & proceed button पर click करें।
(xi) जिससे आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड होने के लिए पुरी तरह से तैयार हो जाता हैं। और एक बार click
करने पर आसानी से डाउनलोड हो जाता हैं।
इसका डाउनलोडिंग फॉर्मेट PDF के रूप में होती हैं। जिसपर click करके आप डाउनलोड कर लें। और
डाउनलोड करने के बाद आपके फोन में PDF फॉर्मेट में खुलती हैं। जिसे निकलवाने में आसानी होती हैं।
Vaccine certificate ko kaise nikal | वैक्सीन सर्टिफिकेट को कैसे निकालें
किसी भी पीडीएफ या वैक्सीन सर्टिफिकेट को मोबाइल से निकालने के लिए किसी भी एक सोशल मीडिया का
सहारा लेना पड़ता हैं। जैसे कि – WhatsApp | वाट्सएप , share me | शेयर मी , Email ID | ईमेल आईडी
जिसके मदद से इन सोशल मीडिया या email ID पर भेज कर आप आसानी से निकालवा सकते हैं। और उसे
नम्नेशन करवा लें ताकी ज्यादा से ज्यादा दिन तक सुरक्षित रह सके।
Covid vaccine lene ke fayde | करोना वैक्सीन लेने के फायदे
बदलती महामारी को देखते हुए अलग-अलग उत्पन्न हुए महामारी में से covid 19 का भी बड़ा प्रकोप रहा हैं।
जो पूरी तरह से लोगों पर हावी हो रहा हैं। जिससे बचने के लिए covid इंजेक्शन लेना अति आवश्यक हैं।
Covid vaccine लेने के निम्नलिखित फायदे हैं –
(i) इस इंजेक्शन को लेने से आपको किसी भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जैसे कि कहीं पर अगर आप
ट्रैवलिंग करने के लिए निकलते हैं, तो आपसे covid का सर्टिफिकेट की मांग की जा सकती हैं। ताकि आप सेफ
रहे। अगर आपके पास सर्टिफिकेट रहेगा तो आप कहीं आ जा सकतें हैं। किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है।
(ii) बैंकों में – रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप बैंक का सहारा लेते हैं। क्योंकि उससे आपको
पैसे निकालना होता हैं। तो उसमें भी कोविड सर्टिफिकेट (covid certificate) की मांग की जा सकती हैं।
(iii) sarkari yojana – सरकारी कामों में बिना वैक्सीन का काम चलने वाला नहीं है। जनाब इसलिए आपको
जल्द से जल्द लें लेना चाहिए। जैसे कि कोई exam के लिए जब आप participate होते हैं, तो आपसे
वैक्सीन सर्टिफिकेट की मांग की जाती हैं। वरना आप exam के लिए Eligible नहीं हो पाएंगे। तो वैक्सीन लेने
का फायदा आपलोग समझ गए।
Read more –
English to Hindi –
cowin vaccine registration – काउईन वैक्सीन रजिस्ट्रेशन, cowin self registration – काउईन सेल्फ रजिस्ट्रेशन
cowin certificate – काउइन सर्टिफिकेट, cowin portal – काउइन पोर्टल